मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर लोगों को दिया जा रहा आयुष काढ़ा और औषधियां, चिकित्सक बता रहें योग-आसन के महत्व, घर के बगीचे की उपयोगिता की भी दे रहे जानकारी

91,692 लोगों को बांटी आयुर्वेद कोविड-19 किट, 20,000 परिवारों को बांटा गया आयुष काढा

कोविड की रोकथाम के लिए 6,28,300 आर्सेनिक एलबम की होम्योपैथिक शीशियां और 3198 लोगों को यूनानी दवा का विरतण किया


उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ जंग में आयुष विभाग ने जन-जन तक ‘आशा की किरण‘ बनकर पहुंचने का काम कर रहा है। इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी औषधियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में लोगों को दिया जा रहा है। विभाग के चिकित्सक लोगों को आसन और योग की उपयोगिता बताने के साथ-साथ घर के बगीचे में उगने वाली औषधियों के गुणकारी लाभ से भी परिचित करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के इलाज में औषधियों की उपयोगिता को देखते हुए बुधवार को टीम 11 की बैठक में आयुष विभाग के अधिकारियों को पूरी तत्परता से सक्रीय रहने और लोगों को आयुष काढ़ा सहित अन्य उपयोगी औषधियां मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना की पिछली लहर में आयुष विभाग की ओर से जिस तरह की सराहनीय भूमिका निभाई गई थी। ठीक उसी तरह से कोरोना के वर्तमान संकट से प्रदेश की जनता को निकालने में पूरा योगदान दें। लोगों को रोग से बचाव, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के उपाय, उपयोगी जडी-बूटियों की जानकारी दें। आयुष चिकित्सकों को वर्तमान परिस्थिति में रोगियों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और जनसामान्य को सामान्य बीमारियों के लिए भी आयुर्वेदिक दवाएं दी जाएं।

कोरोना से लड़ना है तो घर पर ही बनाएं ये, आयुष मंत्रालय ने जारी किया  फार्मूला - to fight corona prepare the formula at home says aayush vbgunt

आयुष चिकित्सकों ने 20 हजार परिवारों में पहुंचाया आयुष काढ़ा
अपर मुख्य सचिव प्रशान्त त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आम जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए आयुष विभाग तेजी से काम कर रहा है। आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों ने कुल 43,474 आयुर्वेद कोविड-19 किट का वितरण प्रदेश के 91,692 लोगों को किया है। इसमें संशमनी वटी, आयुष-64, अगस्त्य हरीतकी और अणु तैल है। इसके अलावा आयुर्वेद विधा से लगभग 20,000 परिवारों को आयुष काढा के 50 ग्राम के 20,880 पैकैटों का वितरण किया गया है। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों द्वारा 6,28,300 आर्सेनिक एलबम की शीशियां जिलों में कोविड की रोकथाम और बचाव के लिए दी जा रही हैं। यूनानी चिकित्सकों ने बहीदाना, सपिस्ता, उन्नाब और अर्क अजीब नामक यूनानी औषधियों को करीब 3198 लोगों को दिया है।

कोविड19: आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बताये हैं ये  10 उपाय - कोविड19 से बचाव | ET Hindi

सीएम के निर्देश पर चिकित्सक बताएंगे योग और आसान का महत्व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग के अधिकारियों से वर्तमान की कठिन परिस्थितियों में जनता को योग और आसन के महत्व की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक जनता को रोजाना योग के आसनों का अभ्यास और प्राणायाम करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

घर में बगीचे की रामबाण औषधियों से भी जनता को रू-ब-रू कराने के निर्देश
जनता की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा की औषधियां रामबाण बनी हैं। कोरोना के उपचार में भी आयुर्वेद काफी कारगर साबित हो रहा है। इसको देखते हुए सीएम योगी ने आयुष अधिकारियों से कहा है कि वे घरेलू बगीचे में पाए जाने वाली गुणकारी औषधियों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाएं। घर की रर्साइे में पाए जाने वाली औषधियों के गुण और मसालों के रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणों की भी जानकारी लोगों को अवश्य दें।

पल्लवी पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here