महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार लगातार शिवसेना की बनी हुई छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उद्धव सरकार की भगवा विरोधी छवि का प्रमाण अब इस बात से लगता है कि महाराष्ट्र की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म से हिंदू विकल्प को हटा दिया गया है। बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने दावा किया है कि उद्धव सरकार ने अगले बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किए गए नए परीक्षा फॉर्म में हिंदू के बजाय गैर अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल किया है।

हिंदू शब्द हटाए जाने से आक्रोशित बीजेपी विधायक ने उद्धव सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अगले चौबीस घंटों में हिंदू शब्द को परीक्षा फॉर्म में वापस नहीं डाला गया तो पार्टी फॉर्म को जलाने के साथ-साथ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।

गौरतलब है कि उद्धव सरकार लगातार अपनी सेक्युलर छवि को गढ़ने के लिए हिंदू विरोध और मुस्लिम प्रेम का कार्ड खेल रही है। अभी हाल ही में उद्धव सरकार में विधायक ने ऐलान किया था कि मस्जिदों में महाराष्ट्र सरकार नमाज प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी जिसका खर्च वहन शिवसेना करेगी।

मुकेश पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here