हमारे बारे में

राष्ट्र इंडिया rashtraindia.com राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय राजनीति, विविध समाचार, विचार, संस्कृति, साहित्य और सिनेमा की एक वेबसाइट है जो विभिन्न व्यवसायिक एवं स्वयं के संवाद सूत्रों के माध्यम से आते समाचारों पर सजग एवं सतत दृष्टि रखते हुए सामान्य रपट से लेकर विचार, विश्लेषण को निर्मित करती है और राष्ट्र प्रथम के भाव से सामग्रियों को प्रकाशित करती है।

भारतीय राजनीति, समाज के साथ ही देश की स्थापित मीडिया ने आज़ादी के बाद से ही राजनैतिक सत्ता और विचारधारा विशेष के साथ गठजोड़ रखते हुए लोकप्रिय संवाद के आवरण में एकतरफा अवधारणाओं को न सिर्फ स्थापित किया बल्कि उसे ही देश और समाज की आवाज बना कर प्रायोजित ढंग से प्रस्तुत किया। बुद्धिजीवी चिंतन, स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के नाम पर कथित आत्ममुग्ध व्यक्तियों, संस्थाओं, मंचों के माध्यम से न सिर्फ एजेंडा आधारित लेखन कर्म हुए बल्कि इसे ही स्वतंत्र और निष्पक्ष विचार और पत्रकारिता का न सिर्फ नाम दिया गया बल्कि स्थापित किया गया। ऐसे “एको अहं, द्वितीयो नास्ति” के दंभ से उपजे एकतरफा संवाद का नकारात्मक फल लंबे समय तक देश और समाज न सिर्फ भुगतने को अभिशप्त रहा बल्कि इससे मुक्ति के विकल्पों को लेकर अंदर ही अंदर घुटता-छटपटाता रहा है।

राष्ट्र इंडिया rashtraindia.com इसी प्रायोजित व्यवस्था से देश और समाज की मुक्ति का एक विनम्र, स्वतंत्र, निडर और निष्पक्ष प्रयास है।

भारत की बहुरंगी विविधता के साथ पूरी ईमानदारी निभाते हुए कैसे किसी सकारात्मक मंच का सृजन हो इसे लेकर लगातार चलते आत्ममंथन के बीच अवनीश पी. एन. शर्मा ने अपने रचनाकर्मी अनुज मुकेश पांडेय के सकारात्मक उकसावे पर जो समाधान खोजा और पाया उसी का नाम राष्ट्र इंडिया rashtraindia.com है। यह सत्य है कि हमारी टीम में हर कोई पेशे से कथित संस्थागत पत्रकार नहीं है, लेकिन ये सभी वे लोग हैं जिन्हें राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों की जमीनी समझ है। अभिव्यक्ति, विचार और कलम के धनी हमारे साथ ऐसे लोग जुड़े हुए हैं जो पत्रकारिता के स्थापित मंचों से लोक-मीडिया के सोशल मीडिया जैसे मंचों पर गंभीरता और प्रमाणिकता के साथ सक्रिय हैं।

राष्ट्र इंडिया rashtraindia.com अपने पाठकों और वीडियो चैनल के दर्शकों को यह भरोसा दिलाता है कि हम न सत्य के अन्वेषण में पाखण्डी शुद्धतावाद को बोझ के तौर पर ढोने का काम करेंगे, न ही कथित राजनैतिक शुद्धिकरण (पोलिटिकली करेक्टनेस) की दूषित परिपाटी का अनुसरण करते नजर आएंगे। सत्य पूरी सत्यता के साथ आप सबके बीच होगा यही राष्ट्र और समाज के प्रति हमारी पहली और अंतिम जिम्मेदारी होगी।

हमें हमारी कमियां हमेशा और पूरे अधिकार के साथ बताते रहें यही हमारा उत्साहवर्धन और मूल्यांकन होगा।

220

अवनीश पी. एन. शर्मा – मुख्‍य संपादक (Editor in Chief)

शिक्षा-दीक्षा से अभियांत्रिकी और प्रबंधन पेशेवर, कर्म से कला-संस्कृतिकर्मी। डेढ़ दशकों से ज्यादा समय से स्वतंत्र लेखन, स्वतंत्र पत्रकारिता धर्म के निर्वहन में सक्रिय।

       हमारी टीम

पुष्कर अवस्थीसंपादक विचार

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विचारों के अनुभवी विश्लेषक

इसी के साथ संपूर्ण भारत वर्ष के अधिकाधिक राज्यों में हमारे राज्य ब्यूरो कार्यरत हैं जिन्हें सहयोग करती है हमारे साथ जुड़ी वरिष्ठ लेखकों, विचारकों, विश्लेषकों की समृद्ध एवं आदरणीय टीम।