भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के यंग स्टार प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया गाना ‘पिया अईले ना’( Piya Aile Na) रिलीज होते ही यबट्यूब (Youtube) पर धमाल कर रहा है. वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Speed Records Bhojpuri) पर रिलीज किया है. इस सुपरहिट गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने बनाया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं विकास वैभव (Vikash Baibhav) ने, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
प्रमोद प्रेमी के इस खास गाने को दर्शकों का दिल खोल कर प्यार मिल रहा है. सभी का कहना है कि प्रमोद प्रेमी ने इसे अपने खास अंदाज में गाया है. प्रमोद प्रेमी पहले भी अपने गानों को मिल रहे प्यार पर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा कर चुके हैं. वो हमेशा अपने तमाम प्रशंसकों और भोजपुरी दर्शकों का आभार व्यक्त करते रहें हैं.
इससे पहले प्रमोद प्रेमी का शादी स्पेशल गाना ‘लभर के लईका हो गईल’ को भी रिलीज होते ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. ब्याह के मौसम में इस गाने को बार बार सुना जा रहा था और अभी भी इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. पहले इस गाने का सिर्फ ऑडियो आया था, उसे भी मिलियन में व्यूज मिले थे और बाद में इसके वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा था. प्रमोद प्रेमी के गानों का स्टाइल दररेशकों को पसंद आता है. यही कारण है कि उनके हर गाने देखते ही देखते को लाखों व्यूज मिल जाते हैं.