इस समय इजरायल का समर्थन और फिलिस्तीन का विरोध करने के लिए मेरे पास केवल एक वजह है :
इस्लामी आतंकी हमास के हाथों मारी गयी नौ साला बच्ची की माँ और केरल की भारतीय नर्स सौम्या संतोष जो अस्सी साला इजरायली महिला की केयर टेकर थी।
एलीट क्लास से लेकर अभागे चवन्नी छाप जोलहे भारतीय मुसलमानों के पास इजरायल विरोध की केवल एक वजह है : इस्लामिक ब्रदरहुड यानी मज़हब।
वैश्विक इस्लामी आतंकवाद से भी ज्यादा मानव हत्याएं करने वाले वैश्विक वामपंथी आतंकवादियों और उनके समर्थक गिरोहों के फिलिस्तीन समर्थन के अंडे देने की केवल एक वजह है : भारतीय संस्कृति, समाज, संस्कार, परिवेश से इनकी निजी नफ़े-नुकसान से उपजी और पलती रही ज़हरीली नफरत।
भारतीयों के लिए सन्देश : इजरायल के समर्थन में हम खड़े होते हैं.. बहुत अच्छा है, कभी इजराइलिओं की तरह बन के दिखाने की तरफ सोचा?
आप-हम भी इजराइल हैं और हमास हमारे घर से लेकर बाहर तक है।