भोजपुरी सिनेमा और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के दो दिग्‍गजों के गानों की भिड़ंत पिछले कुछ घंटों से खूब देखने को मिल रही है. हम बात कर रहे हैं सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सुपर स्‍टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की, जिनका गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद राकेश मिश्रा का गाना इस बार लगन में लोगों ने खूब पसंद किया. ऐसी कोई पार्टी या शादी नहीं थी, जिसमें राकेश मिश्रा के गाने नहीं बजे. वहीं, खेसारीलाल यादव लंबे समय से म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से दूर थे, क्योंकि वे अपने एक प्रोजेक्‍ट के सिलसिले में लंदन में थे. इस वजह से उनके गाने देखने को नहीं मिले थे. अब जब खेसारीलाल का भी गाना रिलीज हुआ है, तो दोनों के गानों में आमने-सामने की टक्‍कर हो गई है. खेसारीलाल यादव के सामने दर्शक राकेश मिश्रा को भी बहुत प्‍यार दे रहे हैं.

‘ऐ राजा बदनिया टूटता’ और 'इश्क' नामक दो गानों में हुई भिडंत.

पिछले दिनों कई सुपर-डूपर हिट गाना दे चुके राकेश मिश्रा ने नया गाना ‘ऐ राजा बदनिया टूटता’ को रिलीज किया. इस गाने को कुछ ही घंटे में 280,069 व्‍यूज मिल चुके हैं. इस गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है. फीट नीलम गिरी का है. इस गाने को भी भोजपुरिया फैंस ने खूब पसंद किया है. वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने का लिरिक्‍स अंगद मंजय गाछी और म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके बाद राकेश मिश्रा ने कहा कि दर्शकों का प्‍यार और दुलार उन्हें और अच्‍छा करने के लिए प्रेरित करता है. यह गाना मेरे दिल के करीब है और मेरे लिए अच्‍छी बात है कि दर्शकों को यह पसंद भी आ रहा है.

वहीं, खेसारीलाल यादव ने लंदन से वापस आने के बाद गाना ‘इश्‍क’ बनाया और यह स्‍पीड रिकॉर्ड भोजपुरी म्‍यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया. इस गाने को देखते ही देखते उनके फैंस ने सर आंखों पर बिठा लिया और अभी तक इस गाने को कुछ ही घंटे में 6031,873 व्‍यूज मिल गए हैं. इस गाने को खेसारीलाल यादव ने गाया है. फीट कनिष्‍का नेगी का है. लिरिक्‍स यादव राज और म्‍यूजिक विनय विनायक का है. गाने को मिले ऑडियंस के प्‍यार से खेसारीलाल यादव गदगद हैं. इसके लिए उन्‍होंने अपने फैंस का आभार व्‍यक्‍त किया है.

मुकेश पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here